अगर आप बाइक को खरीदने का मन बना लिया है, तो आपके लिए इस त्योहारी सीजन पर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बाइक पर काफी डिस्काउंट ऑफर सामने आ रहे है, जिसमें बाइक आपको हर बाइक पर 5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की बजट होगी, हम आपको इस लेख में 5 फ्लिपकार्ट और 5 अमेजन के बाइक पर चल रहे ऑफर के बारे में बताने वाले है। आईए डिटेल्स में जानकारी आपको देते है।
फ्लिप्कार्ट पर टॉप बाइक ऑफर्स
बाइक का उपयोग करके अपनी यात्रा को कम समय में पूरा कर सकते है और इस हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा भी बन गई है। आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से बाइक पर मिल रहे ऑफर के साथ खरीद सकते है। बाइक पर आपको 10% से 25% तक की छूट मिलती है, जो नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक और फ्री एक्सेसरीज के साथ हेलमेट ऑफर के साथ खरीद सकते है।
Bajaj Pulsar NS200
बजाज कंपनी की पल्सर NS200 बाइक को शुरुआती कीमत 1,37,075 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट से 6,500 रुपया की फ्लिप्कार्ट एसेस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छूट मिलती है। जिसके बाद आप 1,30,575 रुपया में खरीद सकते है। यह कीमत बाइक के कलर के हिसाब से बदल जाती है। इस बाइक में आपको 199.5cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन, 24.5 PS पावर, 6-स्पीड गियरबॉक्स, डुअल डिस्क ब्रेक मिलते है।
Hero Splendor Plus
हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस बाइक को शुरुआती कीमत 79,826 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट से 3992 रुपया की फ्लिप्कार्ट एसेस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छूट मिलती है। जिसके बाद आप 75,834 रुपया में खरीद सकते है। इस बाइक में आपको 97.2cc का दमदार इंजन मिलता है, 8.02 PS, 4-स्पीड गियरबॉक्स और 50KM का माइलेज मिलता है। इस बाइक पर मुफ्त सर्विस सुविधा भी मिलती है।
TVS Apache RTR 160 4V
टीवीएस कंपनी की अपाचे आरटीआर 160 4वीं बाइक को शुरुआती कीमत 1,24,790 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट से 6000 रुपया की फ्लिप्कार्ट एसेस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छूट मिलती है। जिसके बाद आप 1,18,790 रुपया में खरीद सकते है। इस बाइक में आपको 159.7cc का दमदार इंजन मिलता है, 17.6 PS, 5-स्पीड गियरबॉक्स और 45 KM का माइलेज मिलता है।
Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिस 350 बाइक को शुरुआती कीमत 1,87,141 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट से 4000 रुपया की फ्लिप्कार्ट एसेस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छूट मिलती है। जिसके बाद आप 1,83,141 रुपया में खरीद सकते है। इस बाइक में आपको 349cc का दमदार इंजन मिलता है, 20.2 PS, 5-स्पीड गियरबॉक्स, डुअल ABS डिस्क ब्रेक और 35 KM का माइलेज मिलता है।
Bajaj Platina 110 Drum
बजाज कंपनी की प्लेटिना 110 ड्रम बाइक को शुरुआती कीमत 67,425 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को फ्लिपकार्ट से 5509 रुपया की एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छूट मिलती है। जिसके बाद आप 61,914 रुपया में खरीद सकते है। इस बाइक में आपको 115.45cc का दमदार इंजन मिलता है, 8.6 PS, 5-स्पीड गियरबॉक्स और 70 KM का माइलेज मिलता है। सेल में खरीदने पर कूपन भी मिलते है।
अमेज़न पर टॉप बाइक ऑफर्स
अमेज़न इंडिया पर फेस्टिवल सीजन ऑफर चल रहा है। जिसमें खरीददारी करने पर छूट मिल रही है। इस सीजन में बाइक को खरीदने पर आपको 5% से लेकर 20% तक की छूट मिलती है। इसके साथ ही मुफ्त में एक्सेसरीज भी मिलते है। अमेज़न से बाइक को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है, बाइक को बुकिंग करके आप डीलर्स के माध्यम से डिलीवरी को ले सकते है।
Bajaj Pulsar N 250
बजाज कंपनी की पल्सर एन 250 बाइक को शुरुआती कीमत 1,33,764 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को अमेजन से 9500 रुपया की छूट के बाद 1,24,264 रुपया में खरीद सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से बाइक को खरीदना पड़ेगा। इस बाइक में आपको 249cc का दमदार इंजन मिलता है, 24.2 PS, 5-स्पीड गियरबॉक्स, डुअल ABS डिस्क ब्रेक और 44 KM का माइलेज मिलता है।
Bajaj Platina 100 ES Drum
बजाज कंपनी की प्लेटिना 100 ईएस ड्रम बाइक को शुरुआती कीमत 65,130 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को अमेजन से 4000 रुपया की छूट के बाद 61,130 रुपया में खरीद सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से बाइक को खरीदना पड़ेगा। इस बाइक में आपको 102cc का दमदार इंजन मिलता है, 75 KM का माइलेज मिलता है।
Hero Super Splendor Xtec Fi Bike
हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक फ़ीआई बाइक को शुरुआती कीमत 82,305 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को अमेजन से 8500 रुपया की छूट के बाद 73,805 रुपया में खरीद सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से बाइक को खरीदना पड़ेगा। इस बाइक में आपको 124.7 cc का दमदार इंजन मिलता है, इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है और 69 KM का माइलेज मिलता है।
Hero HF Deluxe
हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स बाइक को शुरुआती कीमत 62,244 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को अमेजन से 3250 रुपया की छूट के बाद 58,994 रुपया में खरीद सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से बाइक को खरीदना पड़ेगा। इस बाइक में आपको 97.2 cc का दमदार इंजन मिलता है, इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है और 65 KM का माइलेज मिलता है।
Hero MotoCorp XTREME 125R ABS DSS
हीरो कंपनी की एक्सट्रीम 125आर बाइक को शुरुआती कीमत 95,739 रुपया में एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते है। लेकिन अभी इस बाइक पर छूट चल रही है, जिसके बाद आप इस बाइक को अमेजन से 10,000 रुपया की छूट के बाद 85,739 रुपया में खरीद सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से बाइक को खरीदना पड़ेगा। इस बाइक में आपको 124.7 cc का दमदार इंजन मिलता है, इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है और 66 KM का माइलेज मिलता है।
बाइक खरीदने से पहले रखें इन्ह बातों का ध्यान
बाइक को खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ही बाइक को चुनना चाहिए। रोजाना इस्तेमाल के लिए आपको 100cc से लेकर 160cc की बाइक को ही चुनना चाहिए। वहीं अगर आप लंबे सफर के लिए बाइक को खरीद रहे है, तो आपको 150cc से लेकर 350cc इंजन वाली बाइक को ही खरीदना चाहिए। बाइक के साथ आपको हेलमेट और राइडिंग गियर की क्वालिटी पर भी ध्यान देना चाहिए, यह हमारी और आपकी सेफ्टी के लिए बहुत ही जरूरी है।
