घर को सुरक्षित रखना भी एक जिम्मेदारी है, अगर कही बहार घूमने या फिर रिश्तेदारी में जाते है, तो मन में एक ही सवाल उठता है, कोई घर में घटना न घट जाएं, इसी समस्या को लेकर हम कुछ गैजेट्स के बारे में बताने वाले है, जिससे आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
आज के डिजिटल समय में कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स आते है, जिससे आप अपने घर को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है। आइए डिटेल्स में आपको हम इन्हीं गैजेट्स के बारे में लेख में बताने वाले है। यह गैजेट्स इंटरनेट के द्वारा कही से भी हैंडल कर सकते है. इसके साथ Ai फीचर्स के साथ आते है।
Apne Ghar Ko Banaiye Surakshit: Best Home Safety Gadgets
आप घर को स्मार्ट गैजेट्स के द्वारा सुरक्षित रख सकते है, हम आपको इन्हीं गैजेट्स के बारे में बताने वाले है, जिससे आप अपने घर को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है। इन्ह गैजेट की सूची निम्न प्रकार से है। जो नीचे लेख में हमने इन्ह गैजेट्स के बारे में बताया है।
स्मार्ट डोरबेल कैमरा (Smart Doorbell Camera)
घर की सुरक्षा के लिए सबसे लोकप्रिय गैजेट्स स्मार्ट डोरबेल कैमरा है. यह गैजेट्स घर के मैंन दरवाजा पर लगता है. और यह एक आम डोरबेल की तरह ही नजर आता है। लेकिन इस स्मार्ट डोरबेल में एक कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर देखने को मिलता है. जिससे यह आपके घर को सुरक्षित रखता है।
यह गैजेट्स जब कोई व्यक्ति दरवाजे की घंटी को बजाता है, तो स्मार्टफोन पर तुरंत एक नोटिफिकेशन आता है। जिससे आप फोन से देख सकते है, आपके घर पर कौन आया है. यह वीडियो फॉर्मेट में रिकॉर्डिंग को भी करता है. इस गैजेट्स से आप अजनबियों पर नजर और चोरी की घटना को रोक सकते है।
स्मार्ट सेक्युरिटी कैमरा (Smart Security Camera)
घर को सुरक्षित रखने के लिए कैमरा को घर पर लगवा सकते है. यह कैमरा घर को अंदर और घर को बहार से पूरी तरह सुरक्षित रखते है। आप इस गैजेट्स को अपने घर में Wifi डिवाइस के साथ लगवा सकते है, जिससे आप कही से भी घर पर नजर रख सकते है। आप स्मार्ट कैमरा को घर के मुख्य जगहों पर लगवा सकते हैं. जिसमें आप घर के लिविंग रूम, मेन गेट, या बैकयार्ड में कैमरा को लगवा सकते हैं।
यह वाईफाई कैमरा आपको रियल टाइम वीडियो के साथ आपके फोन पर वीडियो को भेजती हैं। इस तरह के कैमरा में मोशन डिटेक्शन का फीचर मिलता है, जैसे ही कोई इसके संपर्क में आता है, आपको इसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर मिल जाता है। यह गैजेट्स घर में दिन रात के साथ ही मोशन अलर्ट की जानकारी देती है।
स्मार्ट डोर लॉक (Smart Door Lock)
घर को सुरक्षित रखने के लिए लॉक बहुत जरूरी होता है, अगर लॉक खराब है और अच्छा नहीं है, तो घर में चोर चोरी कर सकते है, घर में लॉक के लिए चाबियों को साथ रखना होता, इसलिए हम एक स्मार्ट लॉक गैजेट के बारे में बताएंगे. स्मार्ट लॉक घर की सुरक्षा बनाए रखता हैं। स्मार्ट लॉक को फोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते है. इस लॉक को स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट, PIN कोड, या फिर वॉयस कमेंट के माध्यम से खोल सकते है। आप इस लॉक के द्वारा कही से भी दरवाजा को खोल और बंद कर सकते है।
इस स्मार्ट लॉक गैजेट्स में आप एक अस्थायी कोड को भी बना सकते हैं, जिससे आप मेहमानों या सर्विस प्रोवाइडर को एक निश्चित समय के दे सकते है, जिससे काम होने और मेहमान के जानें के बाद दरवाजा लॉक हो जाता है। इस लॉक के लिए चाबी की जरूरत नहीं होती है, यह डिजिटल लॉक है।
स्मार्ट सेंसर (Smart Sensors)
घर को सुरक्षित रखने के लिए सबसे लोकप्रिय स्मार्ट सेंसर सिस्टम है. आप इस सेंसर की मदद से आप घर को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते है।
दरवाजा और खिलाड़ी के लिए छोटे सेंसर आते है, यह सेंसर दरवाजे या खिड़की के फ्रेम पर लगता है। जब दरवाजा या खिड़की खुलती है, तो आपको यह तुरंत अलर्ट का मैसेज भेज देता है। कई सेंसर मोशन को भी कैद करते है, यह सेंसर कमरे में किसी भी हलचल का पता लगाता है और लाइट्स ऑन कर देता है, इसका भी अलर्ट आपके फोन पर रियल टाइम में मिलता है।
स्मार्ट स्पीकर (Smart Speaker)
आप अपने घर में स्मार्ट स्पीकर का गैजेट्स को भी लगवा सकते है, यह गैजेट्स आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगी, जिसके बाद आप स्मार्ट स्पीकर को घर की लाइट, कैमरा, या फिर लॉक से जोड़ सकते हैं। जिससे यह आपकी आवाज के कमांड से घर की लाइट को ऑन ऑफ कर सकते है , इसके द्वारा आप कही से भी वॉयस की सहायता से दरवाजा बंद कर सकते है, आप कही से भी अपने घर को कंट्रोल कर सकते है। यह गैजेट्स घर के लिए एक बहुत ही फायदेमंद गैजेट्स साबित हो सकता हैं।
स्मार्ट लाइटिंग (Smart Lighting)
घर के लिए आप स्मार्ट लाइट को खरीद सकते है, यह इस लिए कह रहे है, क्योंकि चोरों के लिए अधेरा उनका काफी अच्छा दोस्त होता है। घर को सुरक्षित रखने के लिए आपको घर में स्मार्ट लाइट को लगाना चाहिए। इसके लिए आपको स्मार्ट लाइट्स यह अच्छा गैजेट्स होने वाला है। इसके साथ ही यह लाइट आपकी बिजली खपत को भी कम करता है।
यह लाइट को आप कही से भी फोन से ऑन और ऑफ कर सकते हैं, आप इस लाइट को शेड्यूल के हिसाब से भी चला सकते है। जिससे यह लाइट शाम को एक निश्चित समय पर ऑन हो जाएगा, और एक निश्चित समय पर ऑफ भी हो जाएगा। यह स्मार्ट लाइट घर खाली होने पर भी लाइट्स ऑन और ऑफ करके घर में दिखाना कि घर में कोई है, जिससे चोर डर जाया करेंगे, जिससे चोर घर में चोरी के लिए नहीं आयेगे, जिससे आपका घर पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
स्मार्ट सायरन अलार्म (Smart Siren Alarm)
घर को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्ट सायरन अलार्म भी काफी लाभदायक हो सकता है, डिजिटल जमाने में आप घर को सुरक्षा रख सकते है। आप इस अलार्म को स्मार्टफोन से जुड़कर घर को सुरक्षित रख सकते है। इस सायरन अलार्म को अपने घर के सुरक्षा गैजेट्स, कैमरों या दरवाजे के सेंसर से जोड़ सकते है। जिसके बाद कोई भी अज्ञात व्यक्ति घर के पास घूमता है, तो यह अलार्म एक ऊँची ध्वनि के साथ बजने लगेगा, जिससे वह आपके घर के पास से भाग जाएगा। यह सायरन अलार्म चोरों को भगाने के लिए काफी लाभदायक गैजेट्स है। यह गैजेट्स मोबाइल पर एक अलर्ट को भेजता है, जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों। यह गैजेट्स वॉइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
कहां से खरीदे स्मार्ट गैजेट्स ?
अगर आप घर को सुरक्षित रखना चाहते है, तो आप इन्ह गैजेट्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है, यह गैजेट्स आपके घर को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा, जिसके बाद आपके घर में कोई अनोहनी नहीं होगी, जिससे घर में चोरी की भी घटना नहीं होगी।
डिस्क्लेमर
आज के दौर में घर को सुरक्षित रखना एक अहम जिम्मेदारी है, लेकिन अब घर की सुरक्षा करना अब पहले से भी कहीं ज्यादा आसान हो गया है, आप स्मार्ट गैजेट्स के माध्यम से घर को सुरक्षित रख सकते है, आप इन गैजेट्स की मदद से आप न सिर्फ एक मजबूत सुरक्षा घेरा बना सकते हैं। यह गैजेट्स एक पूरी तरह से घर को स्मार्ट बना देते है और घर को सुरक्षित भी बना देते है। यह लेख में जानकारी को गूगल पर सर्च करने जानकारी के तौर पर लेख में लिखकर दी गई है।