You are currently viewing Best Hosting Plan From Hostinger : Coupon & Offers

Best Hosting Plan From Hostinger : Coupon & Offers

अगर आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग को वर्डप्रेस पर बनाना है, या फिर आपको मोबाइल ऐप को बनाना है, तो आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। आप होस्टिंगर कंपनी से सबसे सस्ती और सबसे फास्ट काम करने वाली होस्टिंग को खरीद सकते है। यह कंपनी होस्टिंग के साथ साथ डोमेन, ईमेल, AI Software को महीने और सालाना के हिसाब से प्रीमियम लेकर इस्तेमाल कर सकते है। Hostinger से सस्ती होस्टिंग को खरीदकर आप अपनी वेबसाइट को शुरू कर सकते है। यह मुफ्त डोमेन, मुफ्त साप्ताहिक बैकअप और मुफ्त ssl सर्टिफिकेट को प्रदान करती है। आईए डिटेल्स में आपको हम Hostigner के बारे में आपको पूरी जानकारी देते है। 

होस्टिंगर क्या है?

Hostinger एक होस्टिंग कंपनी है, यह कंपनी सस्ती होस्टिंग और डोमेन को प्रोवाइड कराती है। होस्टिंगर कंपनी की शुरुआत 2004 से हुई थी। यह सभी प्रकार की होस्टिंग सर्विस को प्रदान करती है, जिसमें वेब होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, बीपीएस, वर्डप्रेस होस्टिंग के साथ ही ईमेल होस्टिंग की सर्विस को प्रदान करती है। यह कंपनी ग्राहकों को बेहद सस्ती और अच्छी होस्टिंग सर्विस को प्रदान करती है। होस्टिंगर 178 देशों में अपनी सेवाओं को प्रदान कर रही है, इस कंपनी से 29 मिलियन से अधिक यूजर होस्टिंग सर्विस का लाभ उठा रहे है।

Hostigner पर कैसे सर्विस मिलता है?

होस्टिंगर एक टेक कंपनी है, आप इसमें ऑनलाइन, वेब होस्टिंग, डोमेन, होराइजंस AI, गूगल वर्क्सपेस और ईमेल की सर्वर का लाभ उठा सकते है। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी वेबसाइट या ऐप को लॉन्च कर सकते है।

Hostinger होस्टिंग प्लान की जानकारी

Hostinger कई तरह की होस्टिंग प्लान को यूजर्स को प्रदान करता है। यह प्लान अन्य कंपनियों से काफी सस्ते में मिलते है, होस्टिंगर कंपनी मैनेज होस्टिंग फॉर वर्डप्रेस, मैनेज होस्टिंग फॉर व्यूकमर्स, वेब होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, एजेंसी होस्टिंग के साथ वीपीएस होस्टिंग प्लान को कंपनी यूजर्स को प्रदान करती है। होस्टिंगर कंपनी के होस्टिंग प्लान के बारे में आपको जानकारी देने वाले है, जो निम्न प्रकार से है।

वेब होस्टिंग प्लान

होस्टिंगर कंपनी ने वेब होस्टिंग प्लान को 4 तरह से पेश किया है। जिसमें सिंगल, प्रीमियम, बिजनेस और क्लाउड प्लान है। यह प्लान को आप 30 दिनों की मनी बैक गारंटी के साथ खरीद सकते है, अगर आपको सर्विस अच्छी नहीं लगी, तो आपको पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। 

Single Plan

कंपनी के सिंगल प्लान में 1 वेबसाइट को हॉट कर सकते है, इसमें 10GB का स्टोरेज मिलता है। यह प्रति महीना 399 रुपया और टैक्स और हर साल 1908 रुपया टैक्स के साथ प्लान खरीद सकते है। इस पर आपको मुफ्त SSL, साप्ताहिक बैकअप और एक मेलबॉक्स मिलता है।

Premium Plan

कंपनी के प्रीमियम प्लान मोस्ट पॉपुलर प्लान है। इस होस्टिंग प्लान में 25 वेबसाइट को हॉट कर सकते है, इसमें 25GB का स्टोरेज मिलता है। यह प्रति महीना 599 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 2628 रुपया टैक्स के साथ प्लान खरीद सकते है। इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते है, तो डोमेन मुफ्त में मिलता है। इसके साथ आपको मुफ्त SSL, साप्ताहिक बैकअप और 2 मेलबॉक्स हर वेबसाइट के लिए मिलते है।

Business Plan

कंपनी के इस होस्टिंग प्लान में 50 वेबसाइट को हॉट कर सकते है, इसमें 50GB का स्टोरेज मिलता है। यह प्रति महीना 699 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 4548 रुपया टैक्स के साथ प्लान खरीद सकते है। इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते है, तो डोमेन मुफ्त में मिलता है। इसके साथ आपको मुफ्त SSL, डेली बैकअप और 5 मेलबॉक्स हर वेबसाइट के लिए मिलते है। AI वेबसाइट सेटअप के साथ CDN सेटअप भी मिलता है।

Cloud Plan

कंपनी के इस होस्टिंग प्लान में 100 वेबसाइट को हॉट कर सकते है, इसमें 100GB का स्टोरेज मिलता है। यह प्रति महीना 1699 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 9588 रुपया टैक्स के साथ प्लान खरीद सकते है। इस प्लान को एक साल के लिए खरीदते है, तो डोमेन मुफ्त में मिलता है। इसके साथ आपको मुफ्त SSL, डेली बैकअप और 10 मेलबॉक्स हर वेबसाइट के लिए मिलते है। AI वेबसाइट सेटअप के साथ CDN सेटअप भी मिलता है। इस प्लान में IP Address, पावर बूस्टर, 24×7 स्पोर्ट भी मिलता है।

VPS Hosting Plan 

VPS यानी वर्चुअल प्राइवेट सर्वर के नाम से जानी जाती है, यह प्लान बड़ी वेबसाइट और एप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कंपनी ने 4 तरह के सर्वर प्लान पेश किए हैं। जो निम्न प्रकार से है।

VPS KVM 1

VPS KVM 1 प्लान में 1 वीसीपीयू कोर, 4GB रैम, 50GB NVMe डिस्क स्पेस, 4TB Bandwidth मिलते है। इस प्लान को एक महीने के लिए 599 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 5988 रुपया और टैक्स देकर खरीद सकते है। 

VPS KVM 2

VPS में KVM 2 प्लान में 2वीसीपीयू कोर, 8GB रैम, 100GB NVMe डिस्क स्पेस, 8TB Bandwidth मिलते है। इस प्लान को एक महीने के लिए 749 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 7788 रुपया और टैक्स देकर खरीद सकते है।

VPS KVM 4

VPS में KVM 4 प्लान में 4वीसीपीयू कोर, 16GB रैम, 200GB NVMe डिस्क स्पेस, 16TB Bandwidth मिलते है। इस प्लान को एक महीने के लिए 1499 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 11,988 रुपया और टैक्स देकर खरीद सकते है।

VPS KVM 8

VPS में KVM 8 प्लान में 8वीसीपीयू कोर, 32GB रैम, 400GB NVMe डिस्क स्पेस, 32TB Bandwidth मिलते है। इस प्लान को एक महीने के लिए 2899 रुपया और टैक्स और एक साल के लिए 22,788 रुपया और टैक्स देकर खरीद सकते है।

इसके साथ ही इन्ह सभी प्लान में AMD के प्रोसेसर, NVMe एसएसडी को स्टोरेज, सर्वर की ग्लोबल डेटा सेंटर, मुफ्त साप्ताहिक बैकअप, फेयरवेल मैनेजमेंट, 1Gbps नेटवर्क की स्पीड, पब्लिक API सिस्टम, AI Assistant सिस्टम और मुफ्त एक साल के लिए डोमेन मिलता है। सही ही आपको इन्ह प्लान पर 30 दिन की मनी बैक गारंटी मिलती है।

Cloud Hosting

Cloud Hosting को होस्टिगनर कंपनी तीन प्लान में पेश किया है। जिसमें Startup, Professional, Enterprise प्लान है, इन्ह प्लान को आप शुरुआती कीमत 1699 रुपया और टैक्स को देकर इस्तेमाल कर सकते है, इस प्लान में आपको 2 CPU CORES, 3GB रैम, 100 GB NVMe स्टोरेज से प्लान शुरू होते है। जिसमें 100 वेबसाइट होस्ट होगी। इसके साथ ही क्लाउड स्टोर में एक साल के लिए मुफ्त डोमेन, अनलिमिटेड SSL, 7 दिन के लिए होराइजंस का ट्राइल, IP Address, AI Seo एक्सपर्ट और 30 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलती है।

Hostinger पर अकाउंट को कैसे बनाए ?

Hostigner पर अकाउंट को बनाना बेहद ही आसान और सरल है। इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी हैं, जो निम्न प्रकार से है।

  • स्टेप 1 – होस्टिगर की सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
  • स्टेप 2 – अब हो पेज खुलेगा, जिसमें आपको MY Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3 – अब आपके सामने लॉगिन पेज आएगा, जिसमें Don’t have an Account? SIGN UP पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4 – अब रजिस्टर पेज खुलेगा, जिसमें आप गूगल के माध्यम से लॉगिन करके अकाउंट बना सकते हैं।
  • स्टेप 5 – दूसरा तरीका या फिर आप ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर सकते है। जिसके बाद डैशबोर्ड खुलेगा।

Hostinger से होस्टिंग को कैसे खरीदे ?

Hostinger से होस्टिंग खरीदने के आसान है, होस्टिंग को खरीदने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है। 

  • स्टेप 1 – सबसे पहले Hostinger की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
  • स्टेप 2 – मुख्यपेज खुलेगा, फिर आप होस्टिंग प्लान को चुनना है, जिसके बाद प्लान को कार्ट में जोड़ना है।
  • स्टेप 3 – जिसके बाद आपको होस्टिंग प्लान की अवधि का चयन करना है। जिसके बाद आपको hostinger पर लॉगिन करना है, अगर अकाउंट नहीं बना तो हमने अकाउंट बनाने के स्टेप भी लेख में ऊपर बताए है। 
  • स्टेप 4 – अब लॉगिन के बाद आपको भुगतान का माध्यम को चुनना है। जिसमें आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान कर सकते है।
  • स्टेप 5 – जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी को एक फॉर्म में दर्ज करना हैं।
  • स्टेप 6 – अब आपका भुगतान होने के बाद आप होस्टिंग का लाभ उठा सकते है।

Hostinger के फायदे

Hostinger पर आपको होस्टिंग बेहद सस्ती दामों पर खरीद सकते है। इस कंपनी की होस्टिंग बेहद फास्ट काम करती है। अगर आप होस्टिंग प्लान को प्रीमियम में एक साल से अधिक समय के लिए उपयोग करने के लिए खरीदते है, तो आपको एक मुफ्त डोमेन भी मिलता है, इसके साथ ही Free में SSL Certificate भी मिलेगा। इस कंपनी की होस्टिंग की सबसे बढ़िया बात यह है, अगर आपको सर्विस अच्छी नहीं लगी तो आपको 30 दिन में Money Back Guarantee भी मिलती है, जिससे आपका पूरा रुपया वापस आ जाएगा।

Leave a Reply