Luxury Home Decor : छोटे घर में रहना लोगों को मजबूरी लगता है, लेकिन अगर समझदारी से घर को सजाया जाएं, तो यह लग्जरी घर जैसा बन जाता है. अगर छोटा घर है, उस हिसाब से लोग ज्यादा सामान को भर लेते है, जिससे घर का स्पेस खत्म हो जाता है और चीजें इधर उधर बिखरी हुई नजर आती हैं। आप घर में कम सामान से घर को अच्छी तरह से सजा सकते हैं, जिससे आपका छोटा सा घर देखने में किसी आलीशान बंगले से कम नहीं लगेगा। जिसमें कॉमन स्पेस, प्राइवेट स्पेस और सर्विस स्पेस होना चाहिए. कॉमन स्पेस वो होता है जहां परिवार के सभी लोग एक साथ समय बिताते हैं. प्राइवेट स्पेस वह होता है जहां आप अकेले वक्त बिताना चाहते हैं, जैसे बेडरूम. वहीं सर्विस स्पेस वो होता है जो काम के लिए होता है, जैसे किचन या स्टडी रूम होते है. अब इस लेख में आपको डिटेल्स में घर को लक्जरी बनाने वाले एसेट के बारे में बताने वाले है, जिससे आपका घर देखने में किसी लक्जरी घर से कम नहीं रहेगी, आईए जानते है,
आपको लक्जरी होम डेकोर एक्सेसरीज़ की जानकारी इस लेख में देगे, इस सूची में आपको टॉप 10 होम डेकोर के बारे में बताएंगे. जो निम्न प्रकार से है।
Sophisticated Coffee Tables
घर में लिविंग एरिया को काफी शानदार और आकर्षक बना सकते हैं, इसके लिए आपको सोफिस्टिकेटेड कॉफी टेबल से आपका लिविंग एरिया आकर्षण हो जाएगा, यह आपके घर को काफी सुंदर बना देगा. यह कई तरह के आते है, जो विभिन्न तत्वों जैसे कांच, धातु और लकड़ी को मिलाकर बनते हैं। इससे आपके घर की शोभा बढ़ती है, और देखने में भी काफी सुंदर लगता है. इसकी बनावट और रंगों का संयोजन आपके कमरे की शान को बढ़ा सकता है.
Elegant Candle Lighting
घर में आप एलिगेंट कैंडल लाइटिंग के द्वारा घर को सजा सकते है, यह मोमबत्तियाँ सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि एक आकर्षक और घर को खूबसूरत बनाती है। यह कैंडल होल्डर कई तरह की आती है, यह एक साफ, आधुनिक अपील के लिए डिज़ाइन से लेकर घर को क्लासिक लुक देते है। लाइटिंग एक्सेसरीज़ कमरे के वातावरण को बदल देती हैं।
Decorative Jars
डेकोरेटिव जार देखने में काफी आकर्षक होते है, यह देखने में चमकीले रंग और अद्वितीय बनावट के साथ जार आते है। यह घर के मौजूदा डिजाइनों के आधार पर ही इस्तेमाल किया जाता है. इन्ह जार को आप घर में स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यह आपके घर की सजावटी वस्तुओं के रूप में घर के किसी भी क्षेत्र में एक कलात्मक अनुभव को प्रदान करती है. यह घर को लक्जरी बनाती है।
Chic Photo Frames
घर में आप एक आकर्षक फोटो फ्रॉम का उपयोग कर सकते है, जो देखने में काफी आकर्षक होता है, जो घर को काफी लक्जरी लुक प्रदान करता है। फोटो फ्रेम यादों के साथ हमारी घर के बुजुर्गों की यादगार के लिए के लिए घर में लगाते है, आप फोटो फ्रॉम के तौर पर चांदी, सोना या क्रिस्टल से बने फोटो फ्रेम को चुनकर इस्तेमाल कर सकते है. यह देखने में काफी चमकदार होते है. आप फोटो के लिए वह फ्रॉम को इस्तेमाल करे जो फोटो के साथ मैच खाए, जो देखने में भी काफी सजावट के साथ आए, जो आपके घर में एक लक्जरी लुक प्रदान कर सके।
Stylish Vases
अगर आप घर को लक्जरी लुक देना चाहते है, तो आप घर में स्टाइलिश वेज़ का उपयोग कर सकते है। यह वेज़बहुमुखी डेकोर आइटम हैं, इसका उपयोग करके घर में कला के काम के रूप में आप बस ताजे फूल रखने के लिए यह काम में लिया जाता है। घर को एक लक्जरी लुक देखने के लिए यह काफी अच्छा बेस है। इससे घर में प्रीमियम लुक के साथ आपकी घर की खूबसूरती बढ़ती है, आप फैशनेबल वेज़, चाहे मैंटल, कॉफी टेबल या शेल्फ पर प्रदर्शित को घर के किसी भी हिस्सा में रख सकते है, जिससे आपका घर लक्जरी लुक प्रदान करेगा।
Luxurious Accent Chairs and Pouffes
घर को लक्जरी लुक के साथ घर में बैठने के लिए भी लक्जरी एक्सेंट चेयर्स और पॉफ्स होने चाहिए, जो आपके लक्जरी लाइफ के साथ घर को 5 स्टार होटल जैसा लुक देते है। आप अपने हिसाब से घर में आरामदायक कुर्सियाँ और पॉफ्स को घर में उपयोग कर सकते है। यह आपको एक शाही लक्जरी घर जैसा फील देते है, इससे आपका घर देखने में भी काफी खूबसूरत और घर में जगह भी नजर आएंगी। जिससे घर की रिश्तेदार खूब तारीफ करेंगे।
Wall Art
घर को लक्जरी लुक देने के लिए आपको वॉल आर्ट का उपयोग कर सकते है, वॉल आर्ट लोगो को खूब पसंद आते है, यह घर को काफी लक्जरी लुक को प्रदान करते है, इससे घर की खूबसूरती बढ़ती है।
Elegant Mirrors
घर को लक्जरी लुक देने के लिए आपको एलिगेंट मिरर्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका घर किसी लक्जरी होटल से कम नहीं होगा, और इसके दोस्त और रिश्तेदार आपके घर की खूब तारीफ करेंगे। मिरर कमरे में स्थान और प्रकाश की धारणा को बेहतर बनाता है, यह घर को सजावटी के लिए खूब उपयोग किए जाते है, काफी मिरर कीमती होते है।
Seamless Tech
आप अपने घर को लक्जरी लुक देना चाहते है, तो आप घर में टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपका घर एक लक्जरी लुक आपको प्रदान करेगा, लक्जरी लुक देने के लिए आप घर में गूगल नेस्ट, अमेजन एलेक्सा, एप्पल होमकिट का इस्तेमाल कर सकते है, यह आपके घर को डिजिटल तौर पर लक्जरी बना देते है, जो आपको घर की लाइट्स, एसी, और म्यूजिक सिस्टम को आपके आवाज़ से कंट्रोल करेगी, जिससे आपका घर किसी लक्जरी महल से कम नहीं होगा। इसके लिए आपको वायरलेस स्पीकर सिस्टम और स्मार्ट टीवी का भी उपयोग कर सकते है, जिससे आपके घर में 5 स्टार होटल से भी अच्छी सुविधा मिलेगी।
Furniture and Layout
घर को लक्जरी लुक देने के लिए फर्नीचर का काम होना चाहिए, यह आपके छोटे से घर को लक्जरी लुक में बदल सकते है, जिससे आपका घर एक आलीशान होटल जैसा दिखने लगेगा, आपके घर के फर्नीचर आपके पूरे घर को आकर्षक बना सकता है, इसमें आप घर की अलमारी, टेबल समेत कई सामान के लिए फर्नीचर का उपयोग कर सकते है। अपने कई बार देखा होगा, टेबल पत्थर या असममित लकड़ी की बनी होती है। आप घर में लक्जरी बाथरूम के साथ ही लक्जरी फनीचर का इस्तेमाल कर सकते है, यह आपके घर की जगह को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करेंगे, और आपकी घर में काफी जगह भी नजर आएगी. जिनमें आप ओटोमन कपड़े रख सकते है, आप आकर्षक सोफा और बेड को भी बनवा सकते है।
Materials & Texture
घर को लक्जरी डिजाइन देने के लिए घर का मैटीरियल्स और टेक्सचर भी काफी आकर्षक होना चाहिए, फिर आपका घर आकर्षित लुक प्रदान करता है। आप घर को लक्जरी लुक देने के लिए घर में मार्बल, ट्रैवर्टीन, और टेराज़ो काउंटरटॉप्स, टेबलटॉप्स और फर्श का उपयोग कर सकते है, यह आपके घरवालों होटल की तरह आकर्षक लुक प्रदान करते है। यह मार्बल घर में ठंडक और गर्माहट को प्रदान करते है। घर में ब्रश्ड गोल्ड (Brass), ब्लैक मैट मेटल, और क्रोम के फिटिंग्स, हैंडल और लैंप का उपयोग कर सकते है, इसके साथ ही आप घर पर चमकदार सोने (Polished Gold) का भी चलन कम कर सकते है. घर का टेक्सचर कश्मीरी, मखमल (Velvet), रेशम (Silk), और लिनन के कुशन के साथ ही पर्दे को भी घर पर इस्तेमाल करे, जिससे घर में लक्जरी लुक आता है।