अगर आपको घूमने फिरने का शौक है, आप सफर को फैमिली के साथ किसी लंबी ट्रिप पर जाना चाहते है, इस लिए आप ट्रिप पर जानें के लिए पैकिंग को कर रहे है, तो ट्रिप पर जानें के लिए आप अपने साथ जरूरत का सामान को खरीद सकते है, सफर के लिए क्या क्या सामान को खरीदना हैं, और जिससे हमारी ट्रिप अच्छी और सुविधाजनक हो सकती है। लंबे सफर के लिए कुछ गैजेट्स को साथ लेकर जा सकते है, इसके साथ ही आप सफर के लिए हेल्थ किट को भी साथ लेकर जा सकते है, यह हमारे सफर को यादगार और रोचक बनाएगी, आइए डिटेल्स में आपको हम लंबे ट्रैवल पर जानें के लिए किस किस प्रोडक्ट को साथ लेकर जा सकते है, जो हमारे लिए काफी सुविधा जनक और उपयोगी होने वाले है। सफर के दौरान काफी इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले है, जो आपके इस यात्रा को यादगार बना देगे, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी, चलिए जानते है इन सभी जरूरत की चीजों के बारे में जो आपके सफर को बनाएगी, यागदार !
Travel Essentials: Aise Products Jo Aapke Safar Ko Aasaan Bana Denge
यात्रा के दौरान कुछ चीजें हमारे लंबे सफर को आसान और आरामदायक बनाती है, हमने लेख के द्वारा ऐसी ही कुछ ट्रैवल के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताया है, जो हमारे सफर के लिए आरामदायक के साथ ही हमारे लिए मजेदार भी बन सकती है। जिसके बारे में नीचे लेख में विस्तार से जानकारी दी है।
Small Electronics and Accessories
अगर आप अकेले या फिर फैमिली के साथ लंबा सफर को करने जा रहे है, तो आपको ट्रैवलिंग करने से पहले आपको जरूरी सामान अवश्य ले लेना चाहिए। अगर आप ट्रिंप पर जा रहे है, तो इसके लिए आप अपना मोबाइल, कैमरा को भी लेकर जा सकते है, इनको चार्ज करने के लिए आपको पॉवरबैंक को लेकर जा सकते है, यह आपके फोन को चार्ज रखेगा, जो आपके लिए काफी अच्छा एसेसरीज है। इस साथ ही आप अन्य एसेसरीज को लेकर भी जा सकते है। जो आपके लगे यह हमारे लिए काफी उपयोगी है।
Travel Pillow
अगर आप लंबी यात्रा को कर रहे हैं और सफर के दौरान देर तक बैठना पड़ता है, तो आपकी गर्दन में अकड़ आ जाती है, तो इससे बचने के लिए ट्रैवल नेक पिलो को साथ ले जाना बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है, आप ट्रेवल नेक पिलो को साथ ले जा सकते है, यह आपकी गर्दन में अकड़ आने से बचाने के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। लेकिन एयर पिलो भी आता है, यह ट्रैवल के दौरान सोने के लिए काफी आरामदायक होता है, जिससे हम लंबे सफर के दौरान शरीर को आराम दे सकते है। यह दोनों पिलो लंबे सफर के लिए काफी लाभदायक हो सकते है, आप इन्हें भी अपने साथ लेकर जा सकते है।
Travel Friendly Clothes
अगर आप ट्रैवल पर जा रहे है, जिसमें आपकी यात्रा के हिसाब से आपको अपने साथ कपड़ों को भी साथ ले जाना चाहिए, भारत में हर जगह के हिसाब से मौसम में बदलाव रहता है, इस लिए आप अपने सफर के हिसाब से कपड़ों का चयन करके साथ लेकर जाए, गर्मियों में अगर यात्रा को कर रहे है, तो हल्के कपड़े ही साथ लेकर जाए, अगर यात्रा को सर्दियों में कर रहे है, तो आप गर्म कपड़ों को साथ लेकर जाए, इसके साथ अगर आप मंदिर के लिए यात्रा कर रहे है, तो आप स्कार्फ या फिर सॉल को साथ लेकर अपनी यात्रा को पूरा कर सकते है। सफर के दौरान आप ज्यादा कपड़ों को भी अपने साथ न लेकर जाए।
Water Bottle
अगर आप यात्रा को कर रहे है, तो इस आपको प्यास लगती है, तो आप बोतल को खरीदते है, जिससे आपका खर्च भी बढ़ता है, इस लिए आप एक पानी की बोतल को खरीदने से बचने के लिए आप एक अच्छी वाटर बोतल को भी साथ लेकर सफर को कर सकते है, जिससे आप कई जगहों से अपनी पानी की बोतल को भर सकते है, जिससे आपका खर्चा बचेगा।
Health Kit
अगर आपका सफर लंबा हो तो आप अपने साथ हेल्थ कीट को भी साथ लेकर जा सकते है, सफर के दौरान पेट खराब होना आम बात है, इसके साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए भी कुछ जरूरी दवाएं को भी अपने साथ लेकर सफर को कर सकते है, जिसमें आप ईनो, दर्द की दवा, बुखार, जुकाम की दवा, हाजमोला के साथ बैनडेट को अपनी हेल्थ किट में रख सकते है, यह आपके सफर के लिए काफी लाभदायक हो सकती है, इसके साथ ही आप सफर के लिए सैनिटाइजर, टूथब्रश, टूथपेस्ट, और छोटा शैम्पू, साबुन को लेकर जा सकते है, यह आपको बाहरी बीमारी से भी बचाते है, आप इन सभी प्रोडक्ट को हेल्थ कीट में अवश्य शामिल करें।
Hair oil and Cream kit
आप अपनी यात्रा के दौरान एक कीट में टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू, शीशा, कंघी, बालों का तेल, फेस क्रीम को भी शामिल कर सकते हैं। यह आपको सफर में लाभदायक होने वाला हैं। जिससे आप स्मार्ट दिखेंगे, और आपकी सफर के दौरान तारीफे होगी। इसके साथ ही आप अपनी जरूरत की चीजों को भी साथ लेकर जा सकते है।
Travel Safety Accessories
अगर आपकी यात्रा विदेश की है, तो आपके लिए आपके डॉक्यूमेंट और सामान की सुरक्षा के लिए आप मनी बेल्ट, लॉक करने योग्य बैग, और RFID-ब्लॉकिंग वॉलेट को साथ लेकर जा सकते है, यह आपके सामान के साथ ही आपके दस्तावेज जैसे पासपोर्ट को सुरक्षित रखेगा, और आप अपने दस्तावेज की फोटोकॉपी को अलग रखे, जिससे आपको सफर में कोई परेशानी न हो।
इयरप्लग और वाटरप्रूफ फोन केस
अपनी यात्रा के लिए आप इयरप्लग को भी साथ लेकर जा सकते है, यह आपको शोर से बचाने में आपके लिए लाभदायक हो सकता हैं, इसके साथ ही आप फोन को पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ फोन केस को साथ लेकर अवश्य जाए, यह समुद्र तट या बारिश से फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखता है, जिससे आपके फोन में पानी जाने से यह प्रोडक्ट बचाता है। जिससे आपका फोन खराब होने से बचा रहता है।
Snacks and Energy Bars
अगर आपका सफर काफी लंबा है, तो आपको कभी कभी रास्ते में खाने की चीजें तक नहीं मिलती है, जिससे सफर करने में काफी दिक्कत होती है, इस लिए यात्रा के दौरान आप अपने साथ स्नैक्स को लेकर जा सकते है, जिससे आपको भूख लगने पर आप तुरंत ही स्नैक्स को खा सकते है, आप भुजिया, मूंगफली, नमकीन, मीठे में सोनपापड़ी, जैसे अपने पसंदीदा स्नैक्स को साथ ले कर सफर को तय कर सकते है, जो आपको भूख लगने पर राहत देगा, जिससे सफर करने में एनर्जी बनी रहेगी। इसके साथ ही आप अपने साथ एनर्जी बार को भी साथ लेकर जा सकते है।
Selfie Stick and Camera
अगर आप यात्रा पर जा रहे है, और आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप अपने साथ एक कैमरा को भी लेकर जा सकते है, अगर आपके पास कैमरा नहीं है, तो आप सेल्फी स्टिक को साथ लेकर जा सकते है, यह आपको आपके मोबाइल से अच्छी फोटो खींचने में मदद करेगा, जिससे आपकी यात्रा एक यादगार यात्रा हो जाएगी। जिसके एक एक पल को आपके फोन में कैद हो जायेगे।
डिस्क्लेमर – अगर आप यात्रा को करने जा रहे है, और आप सोच रहे है, क्या क्या चीजें साथ लेकर जा सकते है, इसके बारे में इस लेख में बताया है, यह जानकारी आपके सफर को काफी यादगार बनाएगा, जिससे आपको सफर के दौरान कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करके लेख को लिखा गया है।